मैं तुम्हारी कोई नहीं पर
तुम जाने कौन हो मेरे
कि तुम्हारे बगैर आज
बिना कृष्ण पक्ष के भी
छिपा है चाँद कहीं दूर
कहीं कहीं दिख जाते हैं तारे
झाड़ियों में छुपे जुगनुयों की तरह
ये रात भी मेरी ही तरह चुप -निस्तब्ध
कुछ नहीं बोलती , मेरी किसी का बात का
जवाब नहीं दे रही ....
कितनी ही बातें मन में आती हैं
कहूँ किस से बोलो जरा
नहीं होते जब तुम, बंद कली की
पंखुरियों से हो जातें हैं मेरे होंठ भी
जो तुम आओ तो चाँद खिले, सूर्य उगे
और खिले मेरे होंठों के फूल ....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
थोडा लय लाने की कोशिश करो..
Post a Comment