उम्र फलांगती लड़की
मानती क्यों नहीं
किसी की भी बात
कि उसे दहलीज नहीं
पार करनी चाहिए
दहलीज के पार
कोई नहीं होगा
उसके सपनों की
बाहें थामने को
होंगे पैने नाखून
जो खरोंच देंगे
उसके नरम सपनों को
कोई तो समझाओ
उस जंगली सी
लड़की को ...
कहो उस से कि
मन की आँधियों
को मन में समेटे रहे
अपने सुर्ख बिना
आलता वाले पाँव
देहरी में ही रखे...
बाहर कांटे ही काँटे हैं
चट्टानें, उबड़ खाबड़ रास्ते हैं
ये बेवकूफ लड़की
गिरेगी क्या ...
मुस्कुराती है
उम्र फलांगती लड़की
क्या सोच रही होगी
क्या उसको भी यकीन है
मेरी ही तरह कि
इन सारे भयानक जंगलों
सारे कंकरीले पथरीले
रास्तों के पार
एक ठंडे मीठे
पानी का दरिया
बहता हैं...
जो उसके होंठों पर लगे हर धुएं
को धो पोंछ बहा
ले जायेगा ...
और उसके धूल भरे
उलझे बालों में
अपनी लहरें
पिरोयेगा...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment