सबने कहा
मुझे हँसना चाहिऐ
अपनी उदास आंखों
के बावजूद
अपने होंठों पर
मुस्कुराहट की मिस्सी
लगा लेनी चाहिऐ ,
और फिर मैंने
शुरू किया
हँसना ,खिलखिलाना
और मेरे होंठ ये बेचारे
इतना मुस्कराए कि
अब इनके मुस्कुराते कोनों
से लहू दिखने लगा है...
देखना जरा ,
अब कैसे लगते हैं
मेरे सुर्ख होंठ ?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment